भला आदमी
वह एक भला आदमी था
चुपचाप चला गया
अपनी देह से बाहर
बिना चप्पल पहने
हालाँकि कुछ पल पहले ही
उसने अपने से कहा था
यार बड़ी भूख लगी है
.
वह एक भला आदमी था
जिसे कभी न ढंग से
जीना आया
और न कायदे से मरना
ऐसे चला गया जैसे
कोई झप्पर से बाहर
आये
मौसम का मिजाज
भांपने .
वह एक भला आदमी था
जिन्दा रहने की ललक
कहें या मजबूरी
उसे लगातार पता लगता
रहा कि
जीने के लिए बार बार
मरना होता है
फिर भी जीने
लायक पुख्ता जगह
शायद ही कभी मिल पाती है .
वह एक भला आदमी था
उसके तकिये के नीचे
से मिले हैं
कुछ हस्तलिखित पन्ने
जिनकी इबारत कविता
जैसी दिखती है
लोग सशंकित हो उठे
हैं
वह जितना दिखता था
उतना भला तो नहीं था
.
वह एक भला आदमी था
अपनी निजता संभाल
नहीं पाया
ठीकठाक तरीके से
उसके बारे में उठ
रहे हैं सवाल
वह यूं क्यों चला
गया दबे पाँव
इस तरह भी कोई जाता
है भला !
+++++.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें