सोने से पहले

सोने से पहले
किसी सपने को याद नहीं करता
किसी प्रार्थना के फलीभूत हो जाने की
कोई गलतफहमी नहीं पालता
निविड़ अंधकार की खिड़की से  
रोशनी की यादें नहीं आतीं. .

सो जाने की उम्मीद में  
नींद में बेधडक चलने का
कोई मंसूबा नहीं बांधता
भीतर के सन्नाटे में
हौले हौले बजती जलतरंग   
सुबह का इंतजार नही करती

सोने से ठीक पहले  
खोये हुए पंखों की तलाश
शुरू होती है नये सिरे से
कामनाओं की ऊन के गोले 
बन जाते हैं उलझ सुलझ कर  
रंगों का कोलाज़.

सो जाने के बाद  
उतारता हूँ दिन वाले मुखौटे 
चेहरे से खुरच खुरच कर
और लहूलुहान मन लिए
देर रात तक करता हूँ
अपने से फालतू सवाल.

सोते समय   
याद आती है मुझे गुलेल और
उसकी वजह से मरी चिड़िया
अपनी बचकानी क्रूरता पर  
हडबडा कर करवट लेता   
रचता हूँ गहरी नींद में उतरने का स्वांग.


  


 



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट