उसे जानना है

 


उसने लड़कों की तरह

अपनी पेंट की दोनों जेबों में

हथेलियों को छुपाया.


इससे पहले अपने लहराते बालों को

करीने से इस तरह सरकाया 

वह कुछ और बिखर- उलझ  गये.

 

इसके बाद उसने जल्दी जल्दी

गहरी सांस अपने भीतर भरी

बहुत हौले से उसने मन पर लगी

स्मृति की एक चिप्पी उघाड़ी.


हवाओं से सवाल किया  

क्या खुद से मोहब्बत करने का

एक तरीका यह भी होता है.

 

कभी कोई मासूम-सा लड़का मिला

जो बदले  में कोई प्रतिप्रश्न न करे

उससे एक न एक दिन

अनायास यह बात जरूर जाननी है.


यह तो उसे पता है 

हर प्रेमपगी जिज्ञासा अतार्किक होती है

लगभग आत्मरति जैसी 

कोई अकारक क्रिया.

 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट