राजा का सच


 कविता के लोकतंत्र में

राजा खुलेआम निकलता है
मौलिक नँगई का राजदण्ड लिए
नंगे को नंगा कहने वाला बच्चा
पोर्नोग्राफी पर निगाह गड़ाये है
ज़रा -सी फुरसत मिले
तो दोबारा सच बोले.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट