जिन्दा बचे लोग


जो अभी तक जिन्दा बचे हैं  
उनके पास हैं मर जाने के तमाम कारण
लेकिन नहीं है जीवित बने रहने लायक
एक भी सार्थक सपना
और तो और इनके पास नहीं है
अपने जिन्दा होने का एक भी प्रामाणिक सुबूत.

जो अभी तक जिन्दा बचे हैं
उनको मारने के लिए दी गई सुपारी
निगल ली है भाड़े के हत्यारों ने
अपने निखट्टूपन से उकता कर
इनके बने  रहने की शायद
यही एकमात्र तार्किक वजह है.

जो अभी तक जिन्दा बचे हैं
अपनी जान की खैर मनाते
उन लोगों की कायरता की रोज खिल्ली उड़ाते हैं
जो मर डाले गए देखते ही देखते
और मुकाबले के लिए मुट्ठियाँ भी न बाँध पाए
बस ताकते रहे टुकुर टुकुर आसमान की ओर.

जो अभी तक जिन्दा बचे हैं
उनको मार डालने के तरीकों की
हो रही है सघन पड़ताल
धर्मग्रंथों के पीले पन्नों में
और ये ढूंढ रहे हैं अपना मुकद्दर
तर्कशास्त्र की पेचीदा गलियों के मानचित्रों में..

जो अभी तक जिन्दा बचे हैं
टकटकी लगाये बैठे है
द्रव्य की अविनाशिता के सिद्धांत पर
चमत्कारों के विज्ञान सम्मत होने का
सघन आशावाद लिए
हत्यारों के लिए इनकी जिंदगी तमाशा भर है.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट