लड़का और सवाल

घर की ओर जाने वाली रेलगाड़ी का
इंतज़ार करती औरत से
लड़का लगातार पूछे जा  रहा है
हमारे वाली रेल कब आएगी
लड़का सवाल बहुत पूछता है
औरत के पास जवाबी चुप्पी है.

धरना देने के लिए सुबह
वे ले जाए गए थे  राजधानी  
आदमी नेता के साथ उलझा था
भीड़ जुटाने के मोलतोल में
लड़का हैरान था यह सोचकर
हम वहां जाकर क्या करेंगे ,क्या कर लेंगे.

लड़का करना चाहता है ढेर सारी पढ़ाई
न उसके पास किताब है न कॉपी
न पैन न पेंसिल न फीस न तिकड़म
न स्कूल जाने लायक फुरसत
बस हैं कंचों जैसे  गोलमटोल सवाल 
लड़का उन्हीं से रात दिन खेलता है .

आदमी औरत से रोज कहता है
मोढा पूछताछ बहुत करता है
औरत कहना चाहती है
ये मरा तो जन्म से ऐसा ही  है
जुबान लड़ाने के जुर्म में पिटने के डर से
औरत अपनी ख़ामोशी में हौले से मुस्कुराती है .

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट