कुछ और यादें : दिल पर अंकित कुछ शब्दचित्र
अगड़म सगड़म दिनों में
मैं खूब डायरी लिखता हूँ
कभी कभी यही अनगढ़ इबारतें
मेरी हिमायत को आ जाती हैं .
मैं खूब डायरी लिखता हूँ
कभी कभी यही अनगढ़ इबारतें
मेरी हिमायत को आ जाती हैं .
+++
गौरेया को गुम हुए
अब अरसा हुआ
कभी कभी सेविन सिस्टर्स* आ जाती हैं
तो रौनक लौट आती है .
*भूरे रंग की एक चिड़िया जो सात के समूह में रहती हैं और जब चहकती हैं तो लगता है बहुत सी लड़कियां आपस में बतिया रही हों .हिंदी में ये सतभाई कहलाती हैं .क्या इसकी वजह हिंदी वालों की लड़कियों से जन्मजात अदावत है ?
अब अरसा हुआ
कभी कभी सेविन सिस्टर्स* आ जाती हैं
तो रौनक लौट आती है .
*भूरे रंग की एक चिड़िया जो सात के समूह में रहती हैं और जब चहकती हैं तो लगता है बहुत सी लड़कियां आपस में बतिया रही हों .हिंदी में ये सतभाई कहलाती हैं .क्या इसकी वजह हिंदी वालों की लड़कियों से जन्मजात अदावत है ?
+++
यादें होती ही हैं
किसी गुलाब के कांटे सी
कभी कभी उनका चुभना भी
मन को रक्ताभ बना देता है .
किसी गुलाब के कांटे सी
कभी कभी उनका चुभना भी
मन को रक्ताभ बना देता है .
+++
मौसम विभाग ने कहा था
आज तेज बारिश होगी
कभी कभी तेज धूप निकल कर
तकनीकी को खूब मुहँ चिढ़ाती है . .
आज तेज बारिश होगी
कभी कभी तेज धूप निकल कर
तकनीकी को खूब मुहँ चिढ़ाती है . .
+++
ईद सालभर में एक बार आती है
फिर रहती है कई दिन मुसलसल
कभी कभी खुशियों की
कोई मियाद नहीं होती .
फिर रहती है कई दिन मुसलसल
कभी कभी खुशियों की
कोई मियाद नहीं होती .
+++
हरियाली तीज पर
तुम बेसाख्ता याद आईं
कभी कभी मेहँदी रची हथेलियाँ
दिल पर छप जाती हैं .
तुम बेसाख्ता याद आईं
कभी कभी मेहँदी रची हथेलियाँ
दिल पर छप जाती हैं .
+++
तुम्हें याद करते हुए
अकसर मैं हांफ जाता हूँ
कभी कभी याद रखना भी
किस कदर थकन भरा होता है .
अकसर मैं हांफ जाता हूँ
कभी कभी याद रखना भी
किस कदर थकन भरा होता है .
+++
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें