कुछ यूं ही लिखी गईं पंक्तियाँ
गमले में खिला है लाल गुलाब
शायद ही किसी ने उसे निहारा
कभी कभी खूबसूरती भी
यूं ही नज़रंदाज़ हो जाती है.
+++
चिड़िया ले आती है
दबाकर चोंच में चुग्गा
कभी कभी बच्चों के लिए
सुबह आहार बन कर आती है.
+++
मैं देर तक चुप बैठा रहा
उसने कहा तुमने कुछ कहा क्या
कभी कभी चुप्पी भी
अपनी बात कह देती है .
+++
बीमारी बुढ़ापा और गरीबी देख
राजकुंवर बन गए थे बुद्ध
कभी प्रबुद्धजनों को
इतिहास पर यकीन नहीं आता .
+++
अम्मा हो चली है बूढ़ी
ठीक से चल भी नहीं पाती
कभी कभी ममता भी
ओल्डऐज होम का पता पूछती है .
+++
चाँद पर चरखा कातती अम्मा का
अब कोई बच्चा नहीं पूछता हाल
कभी कभी बच्चे भी
कितनी जल्द सयाने हो जाते हैं .
++++
मैं अखिरीबार कब रोया था
मुझे कुछ भी याद नहीं
कभी कभी रोने के लिए
एकांत का टोटा पड़ जाता है .
+++
कभी कभी चुप्पी भी
अपनी बात कह देती है .
अम्मा हो चली है बूढ़ी
ठीक से चल भी नहीं पाती
कभी कभी ममता भी
ओल्डऐज होम का पता पूछती है .
+++
चाँद पर चरखा कातती अम्मा का
अब कोई बच्चा नहीं पूछता हाल
कभी कभी बच्चे भी
कितनी जल्द सयाने हो जाते हैं .
++++
मैं अखिरीबार कब रोया था
मुझे कुछ भी याद नहीं
कभी कभी रोने के लिए
एकांत का टोटा पड़ जाता है .
+++
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें