रात और बारिश :कुछ शब्द चित्र
++++
रात की स्याही का
अब हम क्या करें
कभी कभी बदलती तकनीक में
कुछ चीजें बेमानी हो जाती हैं .
अब हम क्या करें
कभी कभी बदलती तकनीक में
कुछ चीजें बेमानी हो जाती हैं .
+++
कल कामकाजी दिन है
थकी हुई देह सो चुकी हैं
कभी कभी मन
नींद के भीतर चलता है .
थकी हुई देह सो चुकी हैं
कभी कभी मन
नींद के भीतर चलता है .
++++
सपने देखने के लिए
रात की चादर छोटी पड़ जाती है
कभी कभी समझ नहीं आता
कितने पाँव समेटें .
रात की चादर छोटी पड़ जाती है
कभी कभी समझ नहीं आता
कितने पाँव समेटें .
+++
नीड़ से बिछड़ा पक्षी
आधी रात चहकता है
कभी कभी जरा सी चहक से
अन्धकार जल्दी मिट जाता है .
आधी रात चहकता है
कभी कभी जरा सी चहक से
अन्धकार जल्दी मिट जाता है .
++++
रात आई है
तो जायेगी भी जरूर
कभी कभी कुछ किस्से
निशाचर बन जाते हैं .
तो जायेगी भी जरूर
कभी कभी कुछ किस्से
निशाचर बन जाते हैं .
+++
रात के सीने में दफ़न हैं
अनेकानेक झूठे सच्चे राज
कभी कभी मुखबिर भी
असलियत छुपा जाते हैं .
अनेकानेक झूठे सच्चे राज
कभी कभी मुखबिर भी
असलियत छुपा जाते हैं .
+++
रात के किस्से
दिन में पढ़े जाते हैं
कभी कभी कुछ अफ़साने
दिन में पढ़े जाते हैं
कभी कभी कुछ अफ़साने
स्याह इबारत में लिखे जाते हैं .
+++
कोई पूछ रहा है
यह अँधेरा कब मिटेगा
कभी कभी कुछ सवालों में
जवाब नहीं सवेरे की आस होती है .
यह अँधेरा कब मिटेगा
कभी कभी कुछ सवालों में
जवाब नहीं सवेरे की आस होती है .
++++
रात के भीतर रहता है
एक हठी बांसुरीवादक
कभी कभी उसकी तान पर
थिरक उठता है सन्नाटा भी .
एक हठी बांसुरीवादक
कभी कभी उसकी तान पर
थिरक उठता है सन्नाटा भी .
+++
बरस रही है बारिश
सारा ईंधन गीला है
कभी कभी नादान भूख
कोई दलील नहीं मानती .
सारा ईंधन गीला है
कभी कभी नादान भूख
कोई दलील नहीं मानती .
+++
काले मेघों के पीछे से
कैसे आयेगा ईद का चाँद
कभी कभी फिर भी खुशियाँ
छाता लेकर भी आ जाती हैं .
कैसे आयेगा ईद का चाँद
कभी कभी फिर भी खुशियाँ
छाता लेकर भी आ जाती हैं .
+++
बारिश की बौछारों से
छाता हो गया परास्त
कभी कभी हिम्मत
जलरोधी रेनकोट बन जाती है .
छाता हो गया परास्त
कभी कभी हिम्मत
जलरोधी रेनकोट बन जाती है .
+++
आज बरस ले जी भरके
कल क्या होगा क्या पता
कभी कभी आज और कल में
सदियों का फासला होता है .
कल क्या होगा क्या पता
कभी कभी आज और कल में
सदियों का फासला होता है .
+++
बारिश के पानी में भीग गया
घर का चप्पा चप्पा
कभी कभी छत का अहंकार
यूं भी बिखर जाता है .
घर का चप्पा चप्पा
कभी कभी छत का अहंकार
यूं भी बिखर जाता है .
+++
बारिश की थिरकती बूंदों में
आओ चलो करें धमाल
कभी कभी संग संग नाचने की
कोई उम्र तय नहीं होती .
आओ चलो करें धमाल
कभी कभी संग संग नाचने की
कोई उम्र तय नहीं होती .
+++
बाहर बरस रही है उमंग
भीतर उमस भरी उदासी है
कभी कभी बारिश में
मन देह के पार चला आता है .
भीतर उमस भरी उदासी है
कभी कभी बारिश में
मन देह के पार चला आता है .
+++
बारिश का पानी पारदर्शी होता है
वह आईना न नहीं होता
कभी कभी अपना अक्स ही
इस भूल भुल्लिये में गुम जाता है .
वह आईना न नहीं होता
कभी कभी अपना अक्स ही
इस भूल भुल्लिये में गुम जाता है .
+++
बारिश का पानी सिर्फ पानी होता है
साफ़ स्वच्छ निर्दोष एकदम निर्मल
कभी कभी हम इसमें चुपके से
अपने रंग मिला आते हैं .
साफ़ स्वच्छ निर्दोष एकदम निर्मल
कभी कभी हम इसमें चुपके से
अपने रंग मिला आते हैं .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें