शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

कभी कभी

अकसर
तुम्हारे आने की आहट पर
मेरी सांसें थम जाती हैं
कभी कभी दबे पाँव भी आया करो .
+++
उसके आने की कोई खबर तो न थी
मैं तकता रहा उसकी राह देर तक
कभी कभी इंतजार भी
कितना पुरसुकून होता है .
+++
बारिश की पहली बूँद
चुपके से आ गिरी मेरी हथेली पर
कभी कभी देह से पहले
मन भीग जाता है .
++
मुझे विदा करने
उसके आंसू आये आँख तलक
कभी कभी जिंदगी में तूफ़ान
ऐसे भी आता है .
+++
उसे यकीन था
मैं लौट कर आऊंगा उसके पास
कभी कभी परिंदे भी
अपना घर भूल जाते हैं .
+++
मेरी तन्हाई बड़ी बातून है 

जाने क्या क्या कह देती है
कभी कभी ख़ामोशी भी
बड़ी सनसनीखेज़ होती है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोची राम

छुट्टियों में घर आए बेटे

बेटे छुट्टियाँ पर घर आ रहे हैं ठण्ड उतरा रही है माहौल में   धीरे-धीरे खबर है , अभयारण्य में शुरू हो चली है लाल गर्दन वाले बगुलों की आम...