रविवार, 11 अगस्त 2013

अगडम सगडम दिन



आदमी के भीतर पियानो
वीकेंड की फुरसत में बजता है
कभी कभी तन्हाई में
पैर थिरक उठते  हैं .
+++
वीकेंड के आने की आहट से
मन मोर बन कर नाचता है
कभी कभी इंतजार करती ऑंखें
मोर के पर नोच लेती हैं .
+++
हाथ में चाय का प्याला
और प्लेट भरी फुरसत
कभी कभी रुमानियत
भाप बन कर आती है .
+++
मुहँ अँधेरे भीतर कॉलबैल बजी है
बाहर खड़ा कोई पूछता है किसी का पता
कभी कभी इस पूछताछ में
खुद अपना पता खो जाता है .
+++
कल तो छुट्टी है
आज रात जम कर सोना है
कभी कभी इतनी -सी बात
रात भर सोने नहीं देती .
+++
घड़ी का अलार्म बज उठा
तब याद आया आज तो छुट्टी है
कभी कभो घड़ियाँ भी
कितनी बेरहम होती हैं .
+++

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोची राम

छुट्टियों में घर आए बेटे

बेटे छुट्टियाँ पर घर आ रहे हैं ठण्ड उतरा रही है माहौल में   धीरे-धीरे खबर है , अभयारण्य में शुरू हो चली है लाल गर्दन वाले बगुलों की आम...