मंगलवार, 6 अगस्त 2013

बारिश :कुछ शब्द चित्र

तुमने ही तो सिखाया था 
कागज की नाव बनाना 
कभी कभी बारिश में 
भूली बिसरी यादें तैर आती हैं .
++++
बरसते पानी के बीच
माँ सिखा रही है बच्चे को कागज की नाव बनाना
कभी कभी आशंकाओं को
ऐसे भी झुठलाया जाता है .
+++

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोची राम

छुट्टियों में घर आए बेटे

बेटे छुट्टियाँ पर घर आ रहे हैं ठण्ड उतरा रही है माहौल में   धीरे-धीरे खबर है , अभयारण्य में शुरू हो चली है लाल गर्दन वाले बगुलों की आम...