रविवार, 13 सितंबर 2015

खचाखच भरी रेलगाड़ी

खचाखच भरे रेलगाड़ी के डिब्बे में
एक पैर पर अपना संतुलन बना  
उसने कर लिया  खुद को स्थगित
अब उसके सिवा सभी को है 
जल्द से जल्द घर वापसी की 
आकुल आतुरता .

खचाखच भरे रेलगाड़ी के डिब्बे में
गमकता है पसीना नमक की तरह
द्रव अपने बहने के लिए
जबरन रास्ते ढूंढ लेता है
आदमी के पास नहीं होता
ऐसा कोई विकल्प .

खचाखच भरे रेलगाड़ी के डिब्बे में
सब पहचानते हैं एक दूसरे को
लेकिन बने रहते हैं अनजान
तकलीफों की  निजता के बीच  
दूरियों का  होता  है 
अपना तिलिस्म  .

खचाखच भरे रेलगाड़ी के डिब्बे में
बजती है ढोलक झनझनाते  हैं मजीरें 
बंटते  है प्रसाद के बताशे
मिलता है सिर्फ उन्हीं  को
जो सबको धकिया देते हैं
अपनी आस्था के  बाहुबल से.

खचाखच भरे रेलगाडी के डिब्बे में
कोई न कोई पा लेता है
छत पर टंगे  पंखे की जाली पर
धूलभरी चप्पल को टिका
आलथी पालथी मारने की जगह
प्रजा  जानती है पादुकासीन होना .

खचाखच भरे रेलगाड़ी के डिब्बे में
जिंदगी कभी नहीं थमती
लोहे की पटरियों पर घिसटती है निरंतर
कोई रोज  पूछता है  आज से
क्या डिब्बा कल भी भरा होगा
आज की तरह खचाखच ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोची राम

छुट्टियों में घर आए बेटे

बेटे छुट्टियाँ पर घर आ रहे हैं ठण्ड उतरा रही है माहौल में   धीरे-धीरे खबर है , अभयारण्य में शुरू हो चली है लाल गर्दन वाले बगुलों की आम...